प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2021 - में सबके लिये आवास के अन्तर्गत भवन पाते का एक सुनहरा अवसर


एक बार फिर KDA  के द्वारा शहर में सबके लिये आवास के घटक भागीदारी में किफायती आवास के निम्नलिखित भवनों का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। जल्द हो दिनांक 12-03-2021 लाभार्थी इसके लिये कर सकेंगे।

क्र0सं0

योजना का नाम

भवनों की संख्या

भवनों की संख्या  (व0मी0)

भवन का मूल्य (लाख में)

केन्द्रीय अंशदान अनुदान (लाख में)

राज्य अंशदान अनुदान      (लाख में)

लाभार्थी द्वारा देय धनराशि (लाख में)

1.

जवाहरपुरम सेक्टर-1

3072

24.89

6.56

1.50

1.00

4.06

2.

शताब्दी नगर

4800

24.89

6.56

1.50

1.00

4.06

उक्त भवनों हेतु आवेदन -  जो प्रधानमंत्री आवस योजना (शहरी) हेतु निर्धारित पात्रता पूर्ण करते हैं, से दिनांक 12-03-2021 से 26-03-2021 तक HDFC Bank के मध्यम से डिमाण्ड सर्वे के रूप में आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक आवेदक HDFC Bank के कानपुर नगर स्थित किसी भी शाखा से आवेदन शुल्क रु0 5000/- का भुगतान कर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु आनलाइन प्राधिकरण की वेबसाइटः www.kdaindia.co.in  अथवा HDFC Bank  कानपुर नगर की किसी भी शाखा में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

आवेदन हेतु प्रपत्र - आवेदन करते समय पति/ पत्नी का आधार कार्ड ( अविवाहित की स्थिति में माता पिता का आधार कार्ड ), नवीनतम पास्पोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बैंक खाते का विवरण ( A/C No. , IFSC Code), मोबाइल नंबर इत्यादि प्रपत्र अपने साथ रखना अनिवार्य है।

नोट -  उपरोक्त से संबंधित सभी नियम व सर्ते प्राधिकरण की वेबसाइटः www.kdaindia.co.in पर उपलब्ध है। पर्याप्त डिमाण्ड प्राप्त होने पर ही डिमाण्ड सर्वे के डाटा को रेरा से पंजीयन कराते हुए पंजीकरण आवंटन संबंधित कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ